भागवत -गीता के अनमोल वचन 

1 परिवर्तन संसार का नियम है। समय के साथ संसार में हर चीज़ परिवर्तन के नियम का पालन करती है। 

2 सत्य कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूँ, लेकिन झूठ हमेशा दावा करता है की सिर्फ मैं ही सत्य हूँ। 

3 नर्क के तीन द्वार हैं  वासना, क्रोध और लालच। 

4 किसी का अच्छा ना कर सको तो बुरा भी मत करना, क्योंकि दुनिया कमजोर है लेकिन दुनिया बनाने वाला नहीं। 

5 जो चीजें हमारे दायरे से बाहर हो, उस में समय गंवाना मूर्खता ही होगी। 

6 यह शरीर पंच तत्वों से बना है आग जल, वायु, पृथ्वी और आकाश 1 दिन यह शरीर इन्हीं पंचतत्वों में विलीन हो जायेगा।